🌜🌛
ख़ामोशी से डर लगता है
घर गपशप में घर लगता है।
यह आलम है तन्हाई का
लम्हा एक पहर लगता है।
जो कहते हैं बदले दुनिया
कुछ में तो गड़बड़ लगता है।
इसके भी अफ़सोस करें क्या
मेरा गाँव शहर लगता है।
दुनिया को इस ढब से बदले
लोकतंत्र,तो डर लगता है।
हरियाली भर से उदास इक
पंछी बिना शजर लगता है।
हम आजू -बाजू रहते हैं
दूर-दूर में घर लगता है।
थकन उम्र की कहे सहर अब
जब सूरज सिर पर लगता है।
बहुत ख़ास की तर्क़-ए-मुहब्बत
मुश्किल और बसर लगता है।
🌛 ⛪🛖 🌜
गंगेश गुंजन
#उचितवक्ताडे.
25.8.'24.
No comments:
Post a Comment