❄️
एक बार फिर से देखूँ कर के
मौत को देखूँ मैं यूँ मर के।
रह गए डर कर जीते अबतक
रहूँ अब मैं भला क्यूँ डर के।
अनकिये रह न जायें वो सब
कहाँ जायें आधा यूँ कर के।
हो रहा कुछ न कुछ कैसा-वैसा
सुबह से आंँख दायीं क्यूँ फड़के।
हज़ारों कोस पर बोला कोई
यहाँ दिल्ली का दिल क्यूँ धड़के।
🪷
गंगेश गुंजन #उचितवक्ताडेस्क।
No comments:
Post a Comment