🌍
।। धीरोदात्त आलोचक ।।
'बताइए तो हिन्दी में अनुमानत:
कितने धीरोदात्त आलोचक
होंगे ? साहित्य शास्त्र में विहित
काव्य नायक-नायिकाओं की
तरह आलोचकों के भी प्रकार
होते ही होंगे।
इस कोरोना काल में भी मित्र
समाधान प्रसाद जी बैठे-बैठे
अचानक कुछ ऐसी ही समस्या
उपस्थित करते रहते हैं कि कुछ
कहते नहीं बनता। अभी पिछले
ही दिन मैथिली साहित्य के दो
धीरोदात्त आलोचकों का नाम
पूछ बैठे थे। आज अचानक
हिन्दी के धीरोदात्त आलोचक
बतलाने को कहा।
'अव्वल तो आलोचक का ऐसा
कोई कोटि-निर्धारण होगा मैं
उससे तनिक भी अवगत नहीं हूँ।
दूसरे कि ... ' मैंने अपनी लाचारी
व्यक्त की जिसे अनसुना करते
हुए बोल गये कि :
बाकी तीन धीर प्रशान्त,ललित
और धीरोद्धत को वे स्वयं भली
भांँति जानते हैं।
#उचितवक्ताडेस्क।
गंगेश गुंजन
No comments:
Post a Comment