⚡⚡
फिलहाल तो देसी आकाश में दो सत्यों का ऐसा घटाटोप अंधकार घहराता हुआ पसर गया है कि अच्छी-अच्छी आँखों की ज्योति चुन्धियाई हुई है। पूरा फेसबुक, यूट्यूब चैनेल तो ब्याने से ठीक पहले वाली भैंसकी तरह लदबदाया हुआ है।
गणतंत्र ज्ञानियों की भविष्यवाणी है कि चार जून को सीधे बादल फटने वाला है। सो,
जनहित में ही यह सूचना यहांँ शुभ-शुभ कर जारी की जा रही है। इसमें कोई राजनीति नहीं है न यह किसी गोदी से दी जा रही है। विशुद्ध जनतावादी है।
🌊|🌊
बहुत दिनों पर एक सत्य सचमुच घटित होने वाला है जिसकी शुभ तिथि -४ जून बताई जाती है।
गंगेश गुंजन #उवडे.२जून,'२४.
No comments:
Post a Comment