🌒
दुखियों का दरबार लगाना आता है
वैभव का अम्बार दिखाना आता है।
सुने किसी की वो कुछ नहीं उसे भाये
उसे फ़क़त अपना फ़र्माना आता है।
फुंसी भर मुश्किल को कर दे घाव बड़ा
फिर उसको कैंसर कर देना आता है।
🌈|🌈
#उचितवक्ताडेस्क।
No comments:
Post a Comment