Friday, May 17, 2019

अंतिम इच्छा


चुनाव-वार्त्ता
                 अंतिम इच्छा
                     🔥
सुबह-सुबह घबड़ाया सा एक युवक का टेलीफोन आया-दादा जी अचानक बहुत बीमार हो गये हैं।पापा भी बाहर हैं। अंकल प्लीज़ आप फौरन आ जाइए। जल्दी-जल्दी वहां पहुंचा तो दादा जी बेसुध से पड़े जे। बहुएं सेवा में लगी हुई थीं।पता चला सुबह बाथरूम से निकलते हुए अचानक गिर गए वैसे बाहरी चोट-वोट कोई खास नहीं दिख रही थी। लेकिन इस उम्र में चौकन्ना तो रहना ही चाहिए। काफी विचार विमर्श हुआ कि कहां भर्ती कराया जाए।यह अभी निर्णय हो ही रहा था कि तब तक बेटे,मेरे मित्र भी लौट आए। पिता के सिरहाने चिंतित बैठे सिर सहलाने लगे। फोन पर डॉक्टर से भी बरामद किया गया उनकी भी सलाह हुई-बेहतर है हास्पिटल में भर्ती कर दीजिए।’

सो झटपट इन लोगों ने एम्बुलेंस को टेलीफोन किया। ऐसे में स्वाभाविक ही घर में थोड़ी बहुत अफरातफरी हो गई। कि तभी हम लोगों ने देखा कि दादाजी ने थोड़ी सी आंखें घुमाईं और जरा सी खुली आंख। सभी आशा और निश्चिंत फिर बेटे ने उनसे पूछा है क्या हुआ कैसे हैं आप पिताजी तू कुछ बोल नहीं पाए । टुकुर टुकुर देखते रहे फिर थोड़ी देर के बाद खुद ही पूछा -क्या हुआ है?’
-आप अचानक गिर गए थे।अभी एंबुलेंस आता है।आपको अस्पताल ले चलना है।’यह सुनकर मामूली सिर हिलाते उन्होंने फिर आंखें बंद कर लीं। सभी हैरत में पड़ गये। दादा तो अस्पताल जाने के लिए कभी तैयार नहीं होते।अभी कैसे मान गए?
खैर,तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। थोड़ी देर में चेतना में लौट आये। डॉक्टर की सलाह हुई कि कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाय। दादा जी ने आंखें मूंद रखी थीं  लेकिन डॉक्टर के यह कहते ही बोल पड़े- ऐसा नहीं हो सकता कि 23 तारीख के बाद आकर भर्ती हो जाऊं डाक्टर साहब?' दादा जी डाक्टर से
लगभग प्रार्थना की तरह कर रहे थे।डॉक्टर तनिक खीझ उठे। बोले-जरूरत है आपको अभी। फिर आप  23 तारीख के बाद क्यों कह रहे है ?
-ज़रा इलेक्शन का रिजल्टबा ठो देख लेते डाक्टर साहब!'  दादाजी ने सहज भाव तपाक से कहा।
 डॉक्टर को हंसी छूट गई। बोले-'आप इतने क्रिटिकल हैं और आपको इलेक्शन के रिजल्ट की पड़ी है।धन्य है बाबा आप!’ फिर मुस्कुराते हुए पापा‌की ओर मुड़ते हुए‌ बोले-’अब इलेक्शन रिजल्ट तक इन्हें कुछ नहीं ही होने वाला है।आप ले ही‌ जा सकते हैं।’
     हमलोग सभी तो चिंता मुक्ति से हतप्रभ थे।   😄

         -उचितवक्ता डेस्क-

No comments:

Post a Comment