सम्प्रति,
लग रहा है कि : 'रंगमञ्च' के सामने सबसे बड़ी चुनौती-'राजनीति' ही है।
इस पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय समेत समस्त अभिनय-विमर्श काध्यान अवश्य ही गया होगा।अगर नहीं गया हो तो जाना चाहिए। ।🛤️।
गंगेश गुंजन #उचितवक्ताडे.
No comments:
Post a Comment