...लोगों के प्रकार
▪️
मोटा मोटी दो प्रकार के ही लोग हैं समाज में। एक जो प्रलाप करते रहते हैं और दूसरे विलाप ।ग़नीमत है कि थोड़े ही सही, ‘आलाप’ की तरह तीसरे प्रकार के लोग भी मिल जाते हैं जो इन दोनों का फ़र्क़ समझते हैं और अपने लिखने-पढ़ने-बोलने में इसको ध्यान से बरतते भी हैं।
📕
गंगेश गुंजन
#उचितवक्ताडेस्क।