• देखने आ जाना ख़तरनाक !
▪️
जिसे देखना आ जाता है
सत्ता-सल्तनत तुरत भाँप लेती है।
चिह्नित कर लिया जाता है उसे तत्काल
दृष्टिवान आँखों वाले उस जिस्म और जान की
आयु कम हो जाती है।
तय कर दी जाती है देख सकने में सक्षम
आंँखों की उम्र अक्सर तो,
तमाम ही कर दी गई।
📓
गंगेश गुंजन
#उचितवक्ताडेस्क.
No comments:
Post a Comment