🌀 घुटने ...
💢
बेकारी में यही तो ठहरा सहारा : यूट्यूब पर फिरता रहता है यह -बेचारा !
पिछले कई दिनों से कुछ भद्रजन एंकर चैनेलों पर कितने ही आवाज़-ओ- अंदाज़ में उद्घोष कर रहे हैं “घुटनों पर आ गया अमेरिका !' मुझ जैसे बहुत से इंतज़ार किये जा रहे हैं कि देखें आख़िर घुटनों पर आया अमेरिका कैसा लगता है ? आज सुबह तक भी नहीं देखा कि घुटनों पर आया।
तो आख़िर वह श्रीकृष्ण का कैसा विराट
विश्वरूपाकार है कि महज़ घुटने पर आने में
उसे इतने दिन लग रहे हैं ?
कब आ रहा है अपने घुटनो पर -अमेरिका !
आ जाए तो कोई साथी मुझे बता दीजिएगा कृपया। आजकल तन्द्रा में बहुत रहने लगा हूँ।
▪️
[ यह कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं। एक वरिष्ठ बेरोजगार नागरिक की उत्सुक जिज्ञासा भर है।]। गंगेश गुंजन
#उचितवक्ताडेस्क.
No comments:
Post a Comment